Events

Our Upcoming Events


चण्डी महा यज्ञ

हर हर महादेव आपको विदित हो कि आने वाले शनिवार को शनि अमावस्या है 29/3/025 को छोले चावल का लंगर भण्डारा रहेगा आप सभी सादर आमंत्रित हैं शनिदेव जी का दर्शन, पूजन, तैलाभिषेक,व सेवा करते हुए प्रसाद अवश्य पायें दिनांक 30/3/025 दिन रविवार से भारतीय नववर्ष संवत 2082 प्रारम्भ हो रहा है आप सभी को भारतीय नववर्ष की बहुत सारी हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ पूरा भारतवर्ष गौरवशाली, शक्तिशाली,व समृद्धिशाली हो इस भावना, व लक्ष्य को लेकर विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी चण्डी महा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रातः 8/30बजे से 10 बजे तक श्री गणेश पूजन के साथ पंचांग पीठ का पूजन तत्पश्चात दुर्गा सप्तशती पाठ होगा रात्रि 8बजे से 10/30 बजे तक हवन-यज्ञ होगा यह कार्यक्रम पहले नवरात्रि से अष्टमी रात्रि तक प्रतिदिन चलता रहेगा अष्टमी की रात्रि को पूर्णाहुति होगी तथा दिनांक 6/4/025दिन रविवार को कन्या पूजन,भोजन, ब्राम्हण भोजन के साथ भंडारा रहेगा आप सभी सादर आमन्त्रित हैं धन्यवाद हर हर महादेव

Register Now

  • 2025-03-29 | 10 AM - 5 PM
  • C3-41, Pocket 3, Sector 11C, Rohini, Delhi, 110085